Type Here to Get Search Results !

30 Good human being good morning quotes

 

30 Good human being good morning quotes

30 Good human being good morning quotes

आज हम आपके लिए लाये हैँ best 30 Good human being good morning quotes जिसे पढ़कर आपकी सुबह बहेतरीन होंगी और आप हार दिन मोटीवेट रहो गे.

हर दिन जब हम नींद से बेदार होते हैँ तो हमें अच्छे दिन की प्राथना करनी चाहिए और अच्छे लेख पढ़ने चाहिए इसीलिए हमने आपके लिए ये good human being good morning quotes लिखें हैँ ताकि आप इसे पढ़े और आपके दिन की शुरुआत अच्छी करें.

हमारे इस Good Quotes ब्लॉग मे हम हर तरह के quotes यानि के Motivational quotes, success quotes, life lesson quotes, good morning quotes, good night quotes, attitude quotes, students motivation quotes, celebrity quotes लाएंगे तो इसे पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग क़ो फॉलो करें और अपने सभी फ्रेंड्स और रिस्तेदारो क़ो शेयर करें ताकि उन्हें भी मोटिवेशन मिल सके.

तो आइये अब हम पढ़ते हैँ 

30 Good human being good morning quotes




मे नहीं कहता की मेरी खबर पूछा करो ऐ मेरे दोस्तों,

खूद किस हाल मे हो बस इतना ही बता दिया करो दोस्तों.

Good Morning 


हजारों अपनो मे ना जाने कौन सा रिश्ता है तुमसे.

जबभी मेरी आंख शुभह क़ो खुलती हैँ,

उन हजारों मेसे बस तुम्ही याद आते हो.

Good Morning 


आप नहीं होते तो हम युही भटकते रह गए होते,

हमारी जिंदगी मे बिखर के रह गए होते.

हम तो आपको गुड मॉर्निंग कहने के लिए उठे हैँ,

वरना हम तो अब तक सो रहे होते.

Good Morning 



चारो धाम मे जाकर तीर्थ किये हजार,

फ़िरभी क्या होगा अगर बदले नहीं विचार.

Good Morning 


संघर्ष की राहो पर जो चलता हैँ,

वोही सब कुछ बदलता हैँ.

कड़ी महेनत से जिसने नींद से जंग जीती,

वोही सूर्य बनकर सवेरे मे निकलता हैँ.

Good Morning 


जिंदगी मे ऐसे दोस्त खास बन गए,

जो मिले तो मुलाक़ात और ना मिले तो याद बन गऐ.

कुछ दोस्त दिल की यादो से फिसलते गए,

और जो दिल की यादो मे रह गए,

वो आप बन गए.

Good Morning 


मौसम की बहार छलकती हो,

जिसमे फूलो की महक आती हो.

दोस्ती हमारी युही चमक ती हो,

युही आपकी हर सुबह महैक ती हो.

Good Morning 


मिला हैँ हमें सब कुछ तो फ़रियाद क्या करें,

दिल हो परेशान तो हमारे जज्बात क्या करें.

तुम सोचते होंगे की आज हमने याद नहीं किया,

कभी भूले ही नहीं हम आपको तो याद क्या करें.

Good Morning 


याँदो की महेफील मे एक याद हमारी हो,

दिल की गहेराइयों मे एक याद हमारी हो.

जब याद करो दिलसे अपनोको,

तो उस याद मे एक याद हमारी हो.

Good Morning 


न रुतबा तेरा कम होता,

न तेरी शान घटी होती.

जो गुस्से से कहा तूने,

वोही हंस कर कहा होता.

Good Morning 


अच्छाय का कोई मोल नहीं होता,

खूबसूरती का कोई तोल नहीं होता.

इन्शान तो मिल जाते है हर मोड़ पर,

लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता.

Good Morning 


सुबह की किरणे सदा आपके साथ हो,

जिससे हर पल आपका खास हो.

दिल से दुआ हैँ आपके लिए की

सारी खुशियाँ आपके पास हो.

Good Morning 


सपनो के जहाज से अब उतर जाओ,

नींद की गहेराइयों से अब लौट आओ,

रात क़ो कहे कर अब अलविदा,

दिन की खुशियों मे अब डूब जाओ.

Good Morning 


मे बन जाऊ रेट तेरी,

तुम लहर बनके आना,

लेजा ना अपने साथ

भर के अपनी बाहो मे.

Good Morning 


मन होना चाहिए किसी क़ो याद करने का,

वक्त तो अपने आप मिल जाता हैँ.

Good Morning 


परखो तो कोई अपना नहीं,

समजो तो कोई पराया नहीं,

यही राज हैँ जिंदगी का,

जियो और जीना सीखा दो.

Good Morning 


कभी ख़ुशी तो कभी गुम,

कभी हार तो खभी जीत,

ये हैँ सडक जिंदगी की,

जो पर धीरे धीरे होंगी.

Good Morning 


मिल सके आसानी से,

उसकी ख्वाहिश किसे है,

 ऐ दोस्त,

जिद तो उसकी हैँ,

जो मुकद्दर मे लिखा नहीं.

Good Morning 


जो बिन कहे सुनले,

वो दिल के बेहद करीब होते हैँ,

ऐसे नाजुक अहेसास बड़े भाग्य से

नसीब होते हैँ.

Good Morning 


कुछ हसकर बोल दो,

कुछ हसकर टाल दो,

परेशानिया तो बहुत हैँ,

कुछ वक्त पर टाल दो.

Good Morning 


एक आस एक अहेसास,

एक आस्था एक विश्वास,

एक खूबसूरती एक ताजगी,

यही है एक अच्छे दीन की शुरुआत.

Good Morning 


नयी सुबह आपकी सुहानी हो जाये,

आपके दुखो की बाते सारी पुरानी हो जाये,

दे जाए खुशियाँ ये दिन आपको,

की खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाये.

Good Morning 


एक माटी का दिया,

सारी रात अँधेरे से लड़ता हैँ,

तू तो भगवान का दिया हैँ,

तू किस बात से डरता हैँ.

Good Morning 


हमेंशा अपनी सफलता पाने के लिए महेनत करें,

और हमेंशा अपने सफलता के रास्तो मे आनेवाली

बाधाओ से सीखे.

Good Morning 


जिनके चहेरे पर मुस्कराहट और

पाँव मे छाले होंगे.

वही लोग अपनी मंजिल क़ो पाने

वाले होंगे.

Good Morning 


आपका अशली मुकाबला केवल

अपने आप से हैँ,

अगर आज आप खूद क़ो बीते कल से,

बहेतर पाते हैँ तो ये आपकी बड़ी जीत हैँ.

Good Morning 


ना मुँह छुपा के जियो,

ना सर जुका के जियो,

गमो का दौर भी जो आए,

तो मुस्कुरा के जियो.

Good Morning 


आए हो जब पहचान बनाने जमीं पर,

तो कुछ ऐसा कर के दिखाओ की

जमाना मिसाल दे.

Good Morning 


जिंदगी मिली हैने तो,

कुछ बनकर दिखाओ.

अगर वक्त बुरा हैँ तो,

वक्त बदलकर दिखाओ.

Good Morning 


खोकर पाने का मजा ही अलग हैँ,

रोकर मुस्कुरा ने का मजा ही अलग हैँ,

हार तो जिंदगी का हिस्सा हैँ,

हार कर जीत जाने का मजा ही अलग हैँ.

Good Morning 


जो दुसरो की सुनता हैँ,

वही डर जाता हैँ.

जो खूद की सुनता हैँ,

वही संवर जाता हैँ.

Good Morning 


जो अपने होंसलो और हिम्मत

पर विश्वास रखते हैँ,

वही अपनी मंजिल क़ो

पहुँच पाते हैँ.

Good Morning 














Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.